October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- ठगों ने बातों में उलझाकर महिला की उतरवाई कानों की बाली, बदले में थमा गए पॉलीथिन, FIR दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के जाटल रोड पर 50 साल महिला के साथ ठगी हो गई.. एक महिला और दो युवकों ने उसको रास्ते में रोका.. जहां उससे मदद मांगने के बहाने उसे बातों में उलझाया.. इसके बाद उसके कानों की बालियां उतरवाकर बदमाश ले गए.. जाते हुए महिला के हाथ में एक पॉलीथिन दे गए.. कहा कि सामान इसमें है.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में निर्मला ने बताया कि वह पुरानी चुंगी, जाटल रोड की रहने वाली है.. 4 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे वह घर से कंगन लेने जा रही थी.. रास्ते में जब वह चौधरी अस्पताल के पास पहुंची, तो वहां उसे एक युवक मिला.. जिसने कहा कि उसे करनाल जाना है, रास्ता बता दो.. महिला ने कहा कि सीधे चले जाओ, आगे आपको संजय चौक से करनाल की बस मिल जाएगी.. इसके बाद वह लड़का वहां से चला गया.. कुछ देर बाद वहा एक महिला और दो युवक आए.. तीनों आपस में बातचीत करते हुए उससे कहने लगे की हमारी कुछ मदद कर दो.. उसी समय एक लड़के ने कुछ नोट दूसरे लड़के को दिए.. फिर महिला से कहा कि आप भी मेरी कुछ मदद कर दो.. कहा की अपनी कानों की बालियां मुझे दे दो.. महिला ने मना कर दिया.. तीनों ने उसे लगातार बातों में उलझा लिया और धोखे से कानों में से सोने की बालिया निकाल ली.. इसके बाद उसे पॉलीथिन में लिपटे हुए एक सफेद रुमाल में बंदा हुआ कुछ सामान दिया.. कहा कि इसमें तेरी बालियां है.. इसके बाद तीनों ने उसे कहा कि वह वही खड़ी रहे, तब तक वे उक्त युवक को वहां से भेजने का प्रबंध करते हैं.. तीनों वहां से फरार हो गए.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

म्यूजिक सिस्टम व मोबाइल फोन चोरी करने के दो आरोपित पहुंचे जेल

Voice of Panipat

कोरोना काल में लोग मजबूर! लेना पड़ा 90000 करोड़ का गोल्ड लोन, जानिये पूरी खबर

Voice of Panipat

युवक की ह*त्या कर स्टेडियम में फेंका, नग्‍न अवस्‍था में श*व देख मचा ह*ड़*कंप

Voice of Panipat