11 C
Panipat
January 27, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- ठगों ने बातों में उलझाकर महिला की उतरवाई कानों की बाली, बदले में थमा गए पॉलीथिन, FIR दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के जाटल रोड पर 50 साल महिला के साथ ठगी हो गई.. एक महिला और दो युवकों ने उसको रास्ते में रोका.. जहां उससे मदद मांगने के बहाने उसे बातों में उलझाया.. इसके बाद उसके कानों की बालियां उतरवाकर बदमाश ले गए.. जाते हुए महिला के हाथ में एक पॉलीथिन दे गए.. कहा कि सामान इसमें है.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में निर्मला ने बताया कि वह पुरानी चुंगी, जाटल रोड की रहने वाली है.. 4 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे वह घर से कंगन लेने जा रही थी.. रास्ते में जब वह चौधरी अस्पताल के पास पहुंची, तो वहां उसे एक युवक मिला.. जिसने कहा कि उसे करनाल जाना है, रास्ता बता दो.. महिला ने कहा कि सीधे चले जाओ, आगे आपको संजय चौक से करनाल की बस मिल जाएगी.. इसके बाद वह लड़का वहां से चला गया.. कुछ देर बाद वहा एक महिला और दो युवक आए.. तीनों आपस में बातचीत करते हुए उससे कहने लगे की हमारी कुछ मदद कर दो.. उसी समय एक लड़के ने कुछ नोट दूसरे लड़के को दिए.. फिर महिला से कहा कि आप भी मेरी कुछ मदद कर दो.. कहा की अपनी कानों की बालियां मुझे दे दो.. महिला ने मना कर दिया.. तीनों ने उसे लगातार बातों में उलझा लिया और धोखे से कानों में से सोने की बालिया निकाल ली.. इसके बाद उसे पॉलीथिन में लिपटे हुए एक सफेद रुमाल में बंदा हुआ कुछ सामान दिया.. कहा कि इसमें तेरी बालियां है.. इसके बाद तीनों ने उसे कहा कि वह वही खड़ी रहे, तब तक वे उक्त युवक को वहां से भेजने का प्रबंध करते हैं.. तीनों वहां से फरार हो गए.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में महिलाओं से अभद्रता करने वाले बदले गए कर्मी, 4 का किया ट्रांसफर

Voice of Panipat

भाई को राखी बांधते समय रखे इस दिशा का ध्यान

Voice of Panipat

हरियाणा में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या हुई 7,

Voice of Panipat