April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

PANIPAT:- सड़क के बीच उपद्रव करने मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने बापौली गांव में भलौर रोड़ पर आईटीआई के सामाने सड़क पर तलवार लहरा उपद्रव करने मामले में तीसरे आरोपी को वीरवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शुभम उर्फ लंबू निवासी अधमी के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने दो साथी आरोपी दिलशाद निवासी बापौली, सोहेल उर्फ साहिल निवासी अधमी व वारदात में शामिल फरार अन्य कई साथी आरोपियो के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी दिलशाद व सोहेल उर्फ साहिल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक तलवार व एक बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी दिलशाद व सोहेल ने बताया था उसके दोस्त वाजिद की 24 अक्तूबर को आईटीआई के पास सड़क पर आने जाने वालों के साथ कहासुनी हो गई थी। वाजिद ने यह बात उन दोनों व अन्य साथियों को बताई। 26 अक्तूबर को वाजिद के साथ वह गांव निवासी आकाश व नौ दस अन्य साथी गंडासी, तलवार व डंडे लेकर बाइक पर सवार होकर भलौर रोड पर आईटीआई के सामने पहुंचे वहा राहगिरों को गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर उपद्रव मचाने की वारदात को अंजाम दिया था। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया उक्त वारदात बारे थाना बापौली में मुख्य सिपाही सुभाष की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूलों में दाखिला दिलाने की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन जारी, कही ये बात

Voice of Panipat

JEE मेन सेक्शन-2 के लिए तुंरत कर ले Registration, कल लास्ट दिन

Voice of Panipat

गीता इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग में सिस्को नेटवर्किंग अकैडेमी की हुई शुरूआत

Voice of Panipat