September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत :- मंदिर गई युवति संदिग्ध हालात में लापता, मदिंर के दोनों बाबा भी हुए गायब

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-हरियाणा के करनाल के बुटाना थाना क्षेत्र के गांव से युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है.. युवती गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए मंदिर गई थी.. परिजनों ने मंदिर के 2 बाबाओं और एक युवक पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.. पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 बाबाओं और एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है..

युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 19 साल की बेटी घर से मंदिर में पूजा करने के लिए निकली थी.. लेकिन उसके बाद वो घर वापिस ने लौटी.. इस घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है… पिता ने दी शिकायत में बताया कि जिस मंदिर में बेटी पूजा करने के लिए गई थी.. उस मंदिर से 2 बाबा भी गायब है… पिता का कहना है कि इन बाबाओं को गांव का ही एक युवक भगा कर ले गया है..

पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को उन दोनों बाबाओं ने युवक की मिलीभगत से बहला-फुसलाकर गायब किया है..  युवती के लापता होने से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में चिंता का माहौल है.. पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरती को खोजा जा सके और सच्चाई सामने आ सके.. पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 बाबाओं और एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे ध्वजारोहण

Voice of Panipat

SIM Card से लेकर Demat Account तक बदल गए ये नियम

Voice of Panipat

हरियाणा में 656 मामले, 9 नए मामले आए, सिरसा में मारबल की दुकान पर काम करने वाला सेल्समैन पॉजिटिव मिला

Voice of Panipat