वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत की एक् कॉलोनी में सगाई के बाद युवती संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी के साथ फरार हो गई.. युवती की आज शादी की तारीख तय होनी थी.. लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी किराएदार का जीजा उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ भी पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों की तलाश में जूट गई है..

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले है.. हाल में वह पानीपत के बलजीत नगर में किराए पर रहता है.. वह 3 बच्चों का पिता है.. जिनमें दो बेटे व एक बेटी है.. वह सिलाई का काम करता है.. उसकी बेटी की उम्र 20 साल है.. जोकि 14 दिसंबर की सुबह 10 बजे से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है.. जिसकी तलाश की गई, तो पता लगा कि बेटी को शादी की नीयत से राजा निवासी जिला चित्रकुट यूपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.. युवती अपने साथ 50 हजार रुपए भी लेकर गई है.. पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता तय किया हुआ है.. करीब डेढ महिने पहले दिल्ली निवासी युवक से सगाई हो चुकी है.. आज यानी 15 दिसंबर को फिर दिल्ली जाना था… जहां रिश्तेदारों संग बैठ कर शादी की डेट फाइनल करनी थी.. फिलहाल आपको बता दे कि पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT