वायस ऑप पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के IOCL चौक के पास आज बड़ा हादसा हो गया.. सामने से तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी.. इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनका 3 साल का बच्चा नीचे गिए गए.. वहीं, हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.. तीनों को नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां हादसे में लगी चोटों के कारण बच्चे को मृत घोषित कर दिया.. जबकि पति-पत्नी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है..

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने बताया कि वह गांव बोहली फाटक का रहने वाला है.. वह फोटोग्राफी का काम करता है.. 5 अप्रैल को उसके घर पर उसकी मौसी का लड़का विजय निवासी गांव समसपुरा जिला कुरूक्षेत्र अपनी पत्नी सुमन व उसका इकलौता बच्चा हरमनप्रीत (3) के साथ आया था..यहां से वे तीनों अपनी बाइक पर गांव समसपुर जा रहे थे.. सोनू ने बताया कि उनके साथ ही वह खुद भी जा रहा था.. विजय की बाइक आगे थी, जबकि वह उनके पीछे थे.. सुबह करीब सवा 11 बजे जब वे IOCL चौक पहुंचे तो कोको पंप की तरफ से एक कैंटर नंबर HR46F5290 का चालक अपने टैंकर को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया.. जिसने सीधी टक्कर विजय की बाइक को मारी.. टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों नीचे गिर गए.. हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके पर रुका और नजदीक आया.. यहां आने के बाद वह हालात देखकर फरार हो गया.. आनन-फानन में तीनों को टोल प्लाजा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया..जबकि पति-पत्नी को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT