वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है.. चोर ज्यादा करके सुने मकान का ही अपना निशाना बना रहे है.. मामला है अशोक नगर का जहां चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की.. वारदात का अंजाम उस वक्त दिया जब परिवार घूमने के लिए शिरडी गया हुआ था.. परिवार जब वापिस लौट तो उन्हें इस घटना का पता चला.. परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है..
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत मे आशीष ने बताया कि वह अशोक नगर का रहने वाला है.. 22 सितंबर को वो परिवार के साथ महाराष्ट्र में शिरडी घूमने के लिए गया था.. 26 सितंबर 8 बजे उसके पास उसके पड़ोसी का फोन आया.. जिसने घर की चोरी होने की सूचना दी..सूचना मिलने पर वे 27 सितंबर की शाम तक वापस पानीपत पहुंचे.. यहां आने के बाद उन्होंने अपने घर का सामान चेक किया.. जिस दौरान देखा कि घर से चोरों ने 2 मोबाइल फोन, 50 हजार रुपए कैश समेत 3 जोड़ी चांदी की पायल, 3 चांदी की चेन, 2 जोड़ी सोने की बालिया, टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, गैस सिलेंडर, एलईडी सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया है..परिजन ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT