वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में रोजाना चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है.. इस बार चोरों ने जट्टू चौक स्थित 5 दिन से बंद मकान को निशाना बनाया है.. चोरों ने व्यापारी के घर से 5.5 लाख रुपए से अधिक की चोरी कर ली.. इसमें नकदी और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं.. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया.. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार किसी रिश्तेदार के घर घुमने के लिए गया था.. वापस लौटने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
तहसिल कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में रमेंश ने बताया की वह मूल रुप से पानीपत का रहने वाला है.. वह ट्रेडिंग का काम करता है.. 5 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में किसी की मौत होने पर ईदगाह कॉलोनी गया था.. वहां से वह 9 जनवरी को वापस लौटा.. वापस लौटने के बाद देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद वह घर के भीतर गया, तो सारा सामान बिखरा मिला.. अलमारी का ताला खुला हुआ था.. जिसे उसने चेक किया तो उसमें रखा कैश और आभूषण गायब मिला.. अलमारी में 37 हजार रुपए कैश समेत सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी हो गई.. आभूषणों में 3 सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, कानों की बालिया, टोप्स, चांदी के पायजेब समेत चांदी के अन्य सामान गायब था.. सोने-चांदी के आभूषणों का वजन 40 तोला था। उसका करीब 5 लाख 55 हजार का नुकसान हुआ है.. फिलहाल आपको बता दे कि परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT