April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- नशे की लत पूरी करने के लिए चुरा ली ई रिक्शा की बैटरी, अब दोनों आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को सनौली रोड स्थित काला आंब मोड़ पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी चोरीशुदा बैटरियों को एक्टिवा पर रखकर यूपी में बेचने के लिए जा रहे थे। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एक्टिवा पर बैटरी रखकर पानीपत से सनौली रोड होते हुए यूपी की तरफ जा रहे है। बैटरी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए काला आंब मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात शहर की और से एक एक्टिवा पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पास आने पर पुलिस टीम ने एक्टिवा को रूकवाकर देखा को एक्टिवा पर 3 बैटरी रखी हुई थी। पुलिस टीम ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रवि पुत्र जसविंद्र निवासी दुष्यंत नगर व ठाकुर पुत्र हरिश निवासी भगत नगर के रूप में बताई। बैटरियों बारे पूछताछ करने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त तीनों बैटरी 9 सितम्बर की शाम को खजुर नगर में घर के बाहर गली में खड़ी एक ई रिक्शा से चोरी करने बारे स्वीकारा। बैटरी चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में सचिन पुत्र महाबीर निवासी खजुर नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर बैटरी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी वीरवार को चोरीशुदा बैटरियों को बेचने के लिए यूपी जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 3 बैटरी व वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नंबर प्लेट से भौकाल जमाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, इस राज्य में नहीं चलेगी बिना HSRP वाली गाड़ियां

Voice of Panipat

पानीपत में चोरी की BIKE सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

कोई छेड़ नहीं पाएगा आपका Aadhaar Card ! बस एक SMS से फटाफट लॉक हो जाएगा आपका आधार

Voice of Panipat