April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- अनजान युवक को नहर में डूबता देख, कूदा युवक, खुद भी डूबा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के कुटानी का रहने वाला युवक पानीपत से गुजर रही दिल्ली पैरलल नहर में डूब गया… दरअसल युवक अपने दोस्त के साथ नहर में नहाने के लिए गया था.. इसी दौरान उसने अनजान व्यक्ति को नहर में डूबते हुए देखा उसे बचाने के चक्कर में वो भी नहर में कूद गया.. पानी के तेज बहाव के चलते वो तहर नहीं सका वो भी नहर में डूब गया.. युवक को तहरना आता था.. हादसे की शिकायत दोस्त ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

मॉडल थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह पानीपत में कुटानी रोड अशोक बिहार का रहने वाला है… उसका भाई अजय उर्फ चूच है जोकि प्रिटिंग प्रेस का काम करता है रोजाना की तरह बुधवार को वो काम पर गया था… शाम करीब 6 बजे वह अपने दोस्त रवि, मोहित के साथ दिल्ली पैरलल नहर पर नहाने के लिए गया था। वह बहुत अच्छे से तैरना जानता था.. नहाते वक्त पीछे से एक पानी के तेज बहाव के साथ एक अंजान व्यक्ति डूबता हुआ आ रहा था.. जिसे बचाने के लिए अजय भी आगे की ओर चला गया.. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में उसका भी संतुलन बिगड़ गया.. संतुलन बिगड़ने पर वह भी तेज बहाव में बह गया.. जिसके बाद से वह पानी में लापता हो गया.. अजय चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था.. उसकी दो बड़ी बहनें व एक भाई है… हादसे की शिकायत दोस्त ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वजन कम करना है, तो डाइट में शामिल करें ये 4 तरह के आटे

Voice of Panipat

आगर आप क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं शॉपिंग, तो जानें कितना लगता है टैक्स

Voice of Panipat

चोर ने कैश चोरी करने के लिए तोडा ATM का ताला, नहीं हुए सफल.

Voice of Panipat