January 24, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat:-कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ऐंठे 12 लाख रुपये, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है… पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. ठगी का शिकार न हो पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है कि वो कैसे न कैसे कर के लोगो को अपना शिकार बना है लेते है.. अबकी बार मामला है पानीपत जिले के बापौली कस्बे का.. जहां एक युवक को पड़ोस में रहने वाली बहू के मायके वालों ने ठग लिया.. आरोपी युवक ने पहले कनाडा भेजने के बड़े-बड़े सपने दिखाए और फिर उससे सभी ओरिजनल दस्तावेज ले लिए.. पुश्तैनी जमीन बेचकर साढ़े 12 लाख रुपए भी दे दिए..अब आरोपी ने और 10 लाख की मांग की.. जिस पर युवक के परिजनों ने विदेश पहुंचने के बाद देने की बात कही थी.. लेकिन आरोपियों ने मौके पर ही रुपए मांगे.. इसके बाद आरोपियों ने न ही रुपए लौटाए और न ही उसको विदेश भेजा.. साथ में धमकियां भी दी.. जिसके बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..  

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में युवक ने वादिल हसन बताया कि वह मूल रूप से गांव रसलापुर का रहने वाला है… पंजाब के संगरूर के रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति की बहन की शादी रसलापुर गांव में उनके पड़ोस में हुई है.. इसी नाते जावेद भी काफी बार उनके घर आता-जाता था.. यही पर उसने कहा कि वह उसे विदेश भेज सकता है.. कई तरह के प्रलोभन देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। कहा कि वह उसे मास्को के बाद कनाडा भेज देगा.. इसके लिए 25 लाख रुपए में सौदा तय हो गया.. साथ ही सभी दस्तावेज भी ले लिए..वादिल ने बताया कि उसके पिता ने पुश्तैनी जमीन बेचकर आरोपी को करीब साढ़े 12 लाख रुपए दिए थे.. इसके बाद आरोपी ने एक मास्को का वीजा भेज दिया.. लेकिन टिकट नहीं भेजी.. आरोपी ने और 10 लाख रुपए की मांग की। जोकि परिवार ने कहा था कि वह विदेश पहुंचने पर उक्त राशि दे देगा.. लेकिन आरोपी ने उनकी नहीं सुनी.. आरोपी के साथ उसका भाई और पिता भी शामिल है। जिन्होंने रुपए लेकर न ही उसे विदेश भेजा और न ही रुपए वापस लौटाए। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाकडाउन नियमों की अवेहलना करने पर 2 गिरफ्तार, 120 के काटे बिना मास्क के चालान

Voice of Panipat

गुणों का खजाना है ये छोटे काले बीज, Weight Loss के साथ ही Blood Sugar भी करता हैं कंट्रोल

Voice of Panipat

भाई की शादी के लिए आया था घर, पोस्टमैन की गोली मारकर हत्या

Voice of Panipat