वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है.. पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है की लोगों को अपना शिकार बना रहे है.. ऐसे ही एक ठगी का मामला पानीपत के इसराना जिले से आया है जहां महिला को उसके ही रिश्तेदारों ने ठग लिया.. रिश्तेदारों ने उसकी बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 21 लाख रुपए ठग लिए.. रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.. जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है..

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में विधवा महिला मोनिका ने बताया कि वह गांव जोधन कलां की रहने वाली है.. उसके दूर के रिश्तेदार विक्रम, निर्मला और रेनू हैं.. महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी शालू को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी.. इस बारे में उसके रिश्तेदारों को ज्ञात था.. इसी सिलसिले में 3 अगस्त को तीनों उससे मिलेयय जिन्होंने कहा कि उनके पास विदेश भेजने का लाइसेंस है.. वे कानून के अनुसार पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया का वीजा लगवाकर बेटी को भेज देंगे.. महिला ने उनके कहने पर 2 लाख रुपए कैश और बेटी के दस्तावेज दे दिए.. इसके अलावा उसी दिन यानी 3 अगस्त 2023 को 6 लाख रुपए निर्मला के खाते में, 5 लाख 50 हजार रुपए रीनू के खाते में भेज दिए.. विक्रम के कहने पर लाख रुपए 4 अगस्त को टूर एवं ट्रैवल्स के खाते में, 1 लाख रुपए विकास के खाते में व उसके भाई विकास के खाते में डेढ़ लाख रुपए डाल दिए… आरोपियों ने कुल 21 लाख रुपए शालू को विदेश भेजने के नाम पर ले लिए.. 30 दिन के भीतर वीजा लगवाने की बात कही थी.. जब निर्धारित समय पर वीजा नहीं लगा, तो उनसे संपर्क किया गया.. जिन्होंने बहाने बनाकर उसे टाल दिया.. फिर उसके फोन उठाने बंद कर दि..आरोपियों ने 7-7 लाख रुपए के दो चेक उसे दिए, जोकि बाउंस हो गए.. महिला ने अपने तौर पर जानकारी जुटाई, तो पता लगा कि आरोपियों के पास विदेश भेजने का कोई लाइसेंस नहीं है.. महिला ने आरोपियों सें पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.. जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है..