वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने संजय चौक के पास युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व नगदी छिनने की वारदात में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को स्काई लार्क के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अब्बदुल उर्फ कादिर निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि 1 जून 2021 को संजय चौक के पास रामबाबु पुत्र किशोरी लाल निवासी धमना टीकमगढ़ मध्यप्रदेश हाल महराना से संजय चौक के पास मारपीट कर मोबाइल फोन व 2500 रूपये छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात बारे थाना शहर में रामबाबू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदात के कुछ दिन बाद आरोपी नवरत्न निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी अब्बदुल उर्फ कादिर निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के साथ मिलकर स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी नवरत्न के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व बची 700 रूपये की नगदी बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।
सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदात में शामिल फरार आरोपी अब्बदुल उर्फ कादिर को वीरवार देर शाम स्काई लार्क के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी नवरत्न निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के साथ मिलकर स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से उसके हिस्सें में आए लूट के 1100 रूपयें में से बचे 500 रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT