14.2 C
Panipat
December 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने 802 ग्राम नशा तस्कर को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर में शमशान घाट के पास एक नशा तस्कर को 802 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी सिवन गेट पठान मौहल्ला कैथल हाल शिव नगर किशनपुरा के रूप में हुई। आरोपी अफीम को राजस्थान से कम कीमत पर खरीद तस्करी कर लाया था। पुलिस टीम ने नशा स्पलायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों सहित नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की जीटी रोड से किशनपुरा के शिवनगर में जाने वाली सड़क पर शमशान घाट के पास एक युवक मादक पदार्थ लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित पुत्र किशोरी लाल निवासी सिवन गेट पठान मौहल्ला कैथल हाल किरायेदार शिव नगर किशनपुरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरव जायसवाल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब में अंदर पोलोथिन से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 802 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसके गलत संगत में पड़ने की कारण काफी कर्ज चढा हुआ है। शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में 2 दिन पहले राजस्थान के चितौड़गढ निवासी अपने एक जानकार से उक्त अफीम कम कीमत पर खरीद कर लाया था। शनिवार को वह अफीम को लेकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए आया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- सड़क किनारे रुकी गाड़ी में मारी टक्कर, हाल पूछने के बहाने अड़ाई पिस्तौल, युवक कार लेकर फरार

Voice of Panipat

1 जनवरी से ATM से कैश निकालना होगा महंगा, बदलेंगे ये नियम

Voice of Panipat

Haryana मे CM सैनी की कुर्सी पर सकंट, कांग्रेस की करनाल सीट पर उपचुनाव रद्द करने की मांग

Voice of Panipat

Leave a Comment