April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत:- जेल में मोबाइल फोन मिलने के मामले में दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर लाई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत जिला जेल में अगस्त 2022 में चेकिंग के दौरान मिले मोबाइल फोन मामले में सीआईए थ्री पुलिस टीम वीरवार को दूसरे आरोपी को भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है.. आरोपी की पहचान सुनील उर्फ शास्त्री निवासी गोयला कलां झज्जर के रूप में हुई.. सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि अगस्त 2022 में पानीपत जिला जेल की उप अधीक्षक(SP) गीता रानी ने जेल में चैकिंग के दौरान मोबाइल फोन मिलने के मामले में थाना आद्यौगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 4 अगस्त 2022 को बाद दोपहर 3 बजे उप सहायक अधीक्षक(SP) कृष्ण कुमार के नेत्रत्व में जेल गार्द द्वारा ब्लाक नंबर एक के बाहरी एरिया की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान एक कचौदा कंपनी का मोबाईल फोन बैटरी व सिम कार्ड सहित मिला। फोन पर आईएमईआई नंबर भी अंकित है। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर कारागार अधिनियम 42ए के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने साइबर सेल के माध्यम से जानकारी जुटाकर गत 16 सितम्बर को मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर आरोपी महफूज उर्फ फौजी निवासी बुढा खेड़ा सहारनपुर यूपी को कैराना यूपी से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जेल में बंदी के दौरान बंदी सुनील उर्फ शास्त्री निवासी गोयला कलां झज्जर के साथ मिलकर उक्त मोबाइल फोन प्रयोग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी महफूज उर्फ फोजी को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था।
आरोपी महफूज उर्फ फोजी आईपीसी की धारा 363,366 के एक मामले में व आरोपी सुनील उर्फ शास्त्री हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। आरोपी महफूज वर्ष 2022 में बेल पर जेल से बाहर आया था। आरोपी सुनील उर्फ शास्त्री को अक्टूबर 2022 में पानीपत जेल से भिवानी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम वीरवार को आरोपी सुनील उर्फ शास्त्री को भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी महफूज उर्फ फोजी के साथ मिलकर जेल में बंदी के दौरान उक्त मोबाइल फोन प्रयोग करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया महफूज उर्फ फोजी ने सिम कार्ड व उसने अन्य साथी आरोपी से मोबाइल फोन मंगवाया था। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ शास्त्री को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 4045 अग्निवीर होंगे रिटायर, इन नौकरियों में 10% होरिजेंटल मिलेंगे आरक्षण

Voice of Panipat

पानीपत BJP जिलाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा आज

Voice of Panipat

रेसलर बबीता फोगाट ने खेल उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Voice of Panipat