वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए वन पुलिस टीम ने नोहरा रोड पर प्लाट बेचने के नाम पर सिवाह निवासी युवक से 22 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने में मामले में नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान सतीश निवासी देशवाल चौक जाटल रोड हाल स्वास्तिक सन्कूल अपार्टमेंट बलिठा बलसाड गुजरात के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि धोखाधड़ी कर हड़पी नगदी बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की। आरोपी ने रिंमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को बताया उसने नोहरा रोड पर साढे तीन एकड़ जमीन खरीदने का सौदा कर ब्याने के रूप में कुछ पैसे देकर इकरारनामा करवा लिया था। बाद में जमीन पर विवाद हो गया। उसने जमीन के विवाद की बात छुपाकर धोखाधड़ी करने की नियत से प्रवीन को उक्त जमीन में से 300 वर्ग गज का प्लाट बेच दिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से हड़पी 22 लाख रूपए की नगदी अपने उपर चढ़े कर्ज को चुकाने में खर्च कर दी। रविवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी सतीश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
*यह है मामला*
थाना पुराना औद्योगिक में प्रवीन पुत्र सत्यनारायण निवासी सिवाह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह वर्ष 2023 में नोहरा रोड पर प्लाट खरीदने के लिए जगह देख रहा था। इसी दौरान सतीश, सुनील उर्फ काला पुत्र रणधीर, रणधीर व गोपाल ने उससे मिलकर अपना प्लाट बेचने की बात कही। उन्होंने 300 वर्ग गज का एक प्लाट दिखाया। प्लाट के कागजात दिखाते हुए चारों ने कहा यह उनका प्लाट है। जो उसने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया। और प्लाट का सौदा होने के बाद उसने 12 सितंबर 2023 को 17 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया और 5 लाख रूपए कैश दे दिए। प्लाट के पैसे लेने के बाद उन्होंने फुल एंड फाइनल पेमेंट एग्रीमेंट का एफिडिवेट उसको दिया।
बाद में प्लाट पर गया तो उसे पता चला उक्त प्लाट सतीश, सुनील उर्फ काला, रणधीर व गोपाल का नही। उसने संपर्क कर बात की तो आरोपी उसको धमकी देने लगे। चारों आरोपियों ने साठ गाठ कर उसके साथ ठगी करने की नियत से प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा प्लाट बेचने के नाम पर उससे 22 लाख रूपए की ठगी कर ली। थाना पुराना औद्योगिक में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT