8.5 C
Panipat
January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- मां गई थी काम पर, पीछे से युवक भगा ले गया युवती को 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर में चंदनीबांग थाना क्षेत्र की कॉलोनी से 11 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाला 16 साल का लड़का शादी की नीयत से बहला- फुसला कर भगा ले गया.. जिस वक्त बेटी गायब हुई..मां काम पर गई हुई थी.. काम से वापिस लौटी तो उसे घटना का पता चला.. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर लड़के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है..

चांदनी बाग थाना पुलिस को दि शिकायत में पीड़ित मां ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के बदायु जिला की रहने वाली है… हाल में वह पानीपत में कृष्णा गार्डन में रहती है.. सोमवार को वह काम पर चली गई थी.. उसकी 11 साल की बेटी घर पर ही थी.. शाम को वह काम से घर लौटी.. तो उस दौरान देखा कि घर पर उसकी बेटी नहीं है.. उसने बेटी की इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा.. उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था.. इसके बाद वह सार्वजनिक स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल आदि जगहों पर भी गईय.. लेकिन बेटी वहां भी नहीं मिली.. सब जगह तलाशने के बाद जब वह वापस घर पहुंची, तो वहां और लोगों से पूछताछ शुरू की.. जिस दौरान पता लगा कि गली में किराए पर रहने वाला 16 साल का लड़का भी गायब है..उस लड़के से उसकी बेटी पड़ोसी होने के नाते बात करती थी..मां को पता लगा कि लड़का ही उसकी बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है.. पीड़ित मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ केस अपहरण का केस दर्ज कर लिया है.. और पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं आपकी पर्सनल chats, तुरंत करें ये Setting

Voice of Panipat

इस मामले में पंजाब पुलिस राम रहीम से कर रही है पूछताछ, पढिए

Voice of Panipat

मंत्री देवेंद्र बबली के शपथ ग्रहण समारोह से लौट रहे 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

Voice of Panipat