December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

स्कूल से बहकाकर ले गया था होटल फिर की गंदी हरकत, अश्र्लील फोटो वायरल की

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत के चांदनी बाग क्षेत्र से एक 7वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को स्कूल के बाहर से अपहरण कर उसको सहारनपुर के होटल ले जाकर उससे रेप करने और अश्र्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आ रहा है.. जानकारी के अनुसार छात्रा आरोपी सोभान को करीब 6 महीने से जानती थी ..  उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिये हुई थी वे सोशल मीडिया के माध्यम से ही बातचीत किया करते थे। एक दिन सोभान छात्रा से मिलने उसके स्कूल के बाहर गेट पर आया तभी छात्रा उससे मिलने गेट पर आ गई तब वो उसे खाने-पीने के बहाने से सहारनपुर ले गया।

आपको बता दे की वो उसे होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसे छात्रा को दिखाते हुए उसने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में बताया, तो जान से मार दूंगा। छात्रा किसी तरह वापस घर पहुंची.. इसके बाद भी सोभान छात्रा को दो बार सहारनपुर ले जाकर उसके साथ रेप किया और अब भी सहारनपुर बुला रहा था, जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो सोभान ने छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जिसका पता चलने पर छात्रा ने तुरंत अपनी मां को घटना के बारे में बताया, मां ने छात्रा को साथ ले जाकर चांदनी बाग थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी.. वहीं पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा बोर्ड में 6वीं से 8वीं तक अब बाल चित्रकला की जगह लगी कला सेतु पुस्तक, आधुनिक तकनीक के साथ लोककला व परंपरा को भी सिखाएंगे 

Voice of Panipat

तीन दिवसीय ऑनलाइन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आरंभ एवं विज्ञान विषय की मेज़बानी डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा की गई

Voice of Panipat