वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत के चांदनी बाग क्षेत्र से एक 7वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को स्कूल के बाहर से अपहरण कर उसको सहारनपुर के होटल ले जाकर उससे रेप करने और अश्र्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आ रहा है.. जानकारी के अनुसार छात्रा आरोपी सोभान को करीब 6 महीने से जानती थी .. उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिये हुई थी वे सोशल मीडिया के माध्यम से ही बातचीत किया करते थे। एक दिन सोभान छात्रा से मिलने उसके स्कूल के बाहर गेट पर आया तभी छात्रा उससे मिलने गेट पर आ गई तब वो उसे खाने-पीने के बहाने से सहारनपुर ले गया।

आपको बता दे की वो उसे होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसे छात्रा को दिखाते हुए उसने कहा कि अगर किसी को इसके बारे में बताया, तो जान से मार दूंगा। छात्रा किसी तरह वापस घर पहुंची.. इसके बाद भी सोभान छात्रा को दो बार सहारनपुर ले जाकर उसके साथ रेप किया और अब भी सहारनपुर बुला रहा था, जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो सोभान ने छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जिसका पता चलने पर छात्रा ने तुरंत अपनी मां को घटना के बारे में बताया, मां ने छात्रा को साथ ले जाकर चांदनी बाग थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी.. वहीं पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
TEAM VOICE OF PANIPAT