वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के समालखा कस्बे में 16 महिने की बेटी संग महिला संदिग्ध हातल में लापता हो गई.. पति खरबूजे बेचने के लिए दिल्ली गया था.. जब वो दिल्ली से वापस लौटा तो पति-बेटी को गायब देखा..घर से 50 हजार कैस और दस्तावेज भी गायब थे.. पति ने शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि वह मूल रुप से करानल के घरोड़ा का रहने वाला है.. हाल में वह चुलकाना गांव में रहता है.. यहां उसने जमीन को ठेके पर लेकर खरबूजे की खेती की हुई है.. उसकी पत्नी और 16 महीने की लड़की खेत में बने कमरे में ही रहती है.. 3 जून की शाम को वह खरबूजे बेचने के लिए दिल्ली गया था… जब वह दिल्ली से सुबह 4 बजे लौटा, तो उसे कमरे पर उसकी पत्नी और बेटी नहीं मिली… उसने अपना बैग चेक किया.. तो उसमें रखे 50 हजार रुपए कैश और दस्तावेज भी नहीं मिले.. उसने आस-पास के लोगो से भी पूछा लेकिन पत्नी और बेटी का कही कुछ पता नही चला..
*4 माह से यूपी से आ रहा था भांजा पानीपत*
पति ने बताया कि उसकी पत्नी 20 साल की है, जबकि भांजा 21 साल का है.. भांजा अब चार माह से कमरे पर आने लगा था.. लेकिन, उस पर कभी शक ही नहीं हुआ.. न कभी ऐसा लगता था कि दोनों के बीच इस तरह का संबंध है.. अचानक फोटो सोशल मीडिया पर देखने के बाद इसका पता लगा.. पति ने शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT