April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- दहेज के लिए प्रताड़ना, नानी के घर रह रही थी बेटी, घर लाने के लिए पति मांग रहा था 2 लाख, फिर पत्नी..

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर की अंसल सुशांत सिटी में महिला ने ससुरालियों की दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.. दरअसल महिला की 3 साल की बेटी नानी के घर रहती थी… जिसे अपने घर लाने के नाम पर पति 2 लाख रुपए की मांग की थी और पत्नी के साथ खूब मारपीट की.. आरोप है महिला को उसके सास और ससुर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.. महिला ने इन सभी प्रताड़नाओं से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.. मामले की शिकायत मायका वालों ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास- ससुर-पति पर केस दर्ज कर लिया है..

 जानकारी देते हुए भाई गुलशन ने बताया कि वह सोनीपत का रहने वाला है.. उसकी बहन मोनिका की शादी 2 साल पहले पानीपत के अमित के साथ हुई थी.. भाई ने बताया अमित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है.. शादी के बाद से ही अमित व ससुराल के अन्य सदस्य  दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते थे.. दंपती की दो बेटियां 3 साल की हर्षिता और 3 महीने की अराध्या है.. हर्षिता नानी के घर गोहाना रहती है.. अब अमित की मोनिका से मांग थी कि अगर वह 2 लाख रुपए देगी..तो ही वह हर्षिता को वापस घर लाएगा.. लेकिन, मोनिका ने इसके लिए असमर्थता जताई.. जिसके बाद से अमित उससे रोज मारपीट करता था.. इन्हीं सब बातों के चलते रविवार देर रात मोनिका ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस ने पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास- ससुर-पति पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

TDI मॉल के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कियां व 3 युवक पकड़े

Voice of Panipat

नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Voice of Panipat

HARYANA:- बच्चों ने जब माता-पिता के कमरे का दरवाजा खोला, तो उड़े होश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat