वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में जेके स्कूल के पास गली से युवक को अगवाह कर गंभीर चोट मारने के मामले में देर शाम चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्रम निवासी आर्य नगर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी विशाल निवासी अर्जुन नगर, गौतम निवासी सौंदारपुर व विनोद निवासी गोली करनाल के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद आरोपी विक्रम को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी विनोद, विशाल व गौतम को गत दिनों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 डंडा, 1 रॉड व वारदात में प्रयुक्त 1 बाइक बरामद कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में बतरा कॉलोनी निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 2 मई को सुबह उसका बेटा सोनू अपनी पत्नी को घर से स्कूल में छोड़ने के लिए गया था। पत्नी को स्कूल में छोड़कर सोनू वापिस घर लोट रहा था। रास्ते में जेके स्कूल के पास पहुंचा तो घात लगाए बैठे बतरा कॉलोनी के विनोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू को घेर लिया और रिक्की की दुकान के पास ले जाकर चाकू, लाठी, डंडे व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर चोट मारी। आरोपी तीन अलग अलग बाइक पर सवार होकर आए थे और चोट मारकर मौके से फरार हो गए। बेटे सोनू को अस्पताल में भर्ती करवा वह पत्नी के साथ घर पर आया तो हथियारों से लैस होकर पांच छह अज्ञात युवक घर पर आए। युवकों ने अपने आप को बदमाश गिरोह के सदस्य बताते हुए जांन से मारने की धमकी दी। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कृष्ण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT