25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- युवक को अगवा करने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने सैनी कॉलोनी में युवक को अगवा कर चोट मारने के मामले में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल उर्फ झटका निवासी महादेव कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ झटका को पकड़ने के लिए पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी ने पुलिस के डर से गत को माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया था।


पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की। रिमांड के दौरान आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी गीता कॉलोनी, मोंटू उर्फ अभय निवासी सनौली रोड, विक्की निवासी जगदीश कॉलोनी व आकाश उर्फ अक्कू निवासी इंसार बाजार के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने अंबाला व हिमाचल में छुपकर फरारी काटी। आरोपी राहुल उर्फ झटका की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर शुक्रवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई, झगड़े व मारपीट के 4 मामले दर्ज है।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उक्त वारदात में शामिल आरोपी के साथी आरोपी विक्की व आकाश उर्फ अक्कू, दीपक उर्फ दीपू, मोंटू उर्फ अभय को गत दिनों गिरफतार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद कर चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

*यह है मामला*
थाना किला में रोहित पुत्र सुरेंद्र निवासी सैनी कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 26 मार्च को दोस्त अंकुश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से माटा चौक की और से रामलाल स्कूल की तरफ जा रहा था। रास्तें में सैनी कॉलोनी के सामने श्रीराम वाशिंग सर्विस स्टेशन के पास पहुंचे तो राहुल उर्फ झटका, विक्की सैनी, दीपा, अक्कू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रास्ता रोककर उनको रोक लिया। राहुल उर्फ झटका के कहने पर आरोपी उसको अगवा कर बंद गली में ले गए और बिंडे व डंडों से वार कर काफी चोट मारी। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। आस पास के लोगों को इक्कठा होते देख आरोपी चोट माकर जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। रोहित की शिकातय पर थाना किला में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

DELHI में फिर खुल सकते हैं स्कूल, अहम मुद्दों को लेकर होगी आज बैठक

Voice of Panipat

HARYANA में 9वीं-11वीं की एडमिशन डेट बढ़ी, अब 14 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे

Voice of Panipat

किसान नेताओं से करेगी बात, हरियाणा-दिल्ली बार्डर पर रास्ता खुलवाने का हरियाणा सरकार की तैयारी.

Voice of Panipat