26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- सड़कों पर आवारा पशुओं का डेरा हाद**सों को दे रहे न्योता

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के जिला समालखा में हथवाला रोड, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, रेलवे रोड समेत अन्य सड़को पर जगह- जगह आवारा पशुओं ने अपना डेरा जमा लिया है.. इसके अलावा शहर की कॉलोनियों में दिनभर आवारा पशु झुंड बनाकर घूमते रहते हैं.. जो कई बार छोटे बच्चों को घायल कर चुके हैं.. घरों के बाहर लगे पौधों को भी खराब कर देते हैं.. इसके अलावा गलियों में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं.. बाग वाला मोहल्ला निवासी कृष्णा कश्यप ने बताया कि पिछले दिनों घर के बाहर गेहूं धो कर सुखाई थी, जिसे आवारा पशुओं ने खराब कर दिया.. दो सांडों की लड़ाई की वजह से गली में रखी बच्चे की साइकिल भी टूट गई..

यहीं नहीं सड़को के बीचों बैठे व घूम रहे आवारा पशु हादसों का न्योता दे रहे है.. शहरवासी सोनू, विजय, कृष्ण, दिनेश, अनीश आदि का कहना है कि सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के सामने एकाएक पशु आ जाते हैं.. उन्हें बचाने के चक्कर में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.. शहर में कहीं पर भी आवारा पशुओं से बचने के लिए साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्नैचिग की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

Voice of Panipat

माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा में चलेंगी 2 स्पैशल ट्रेन

Voice of Panipat

मां-बेटी की हत्या का हुआ खुलासा, नौकर को मिली सुपारी, पढिए

Voice of Panipat