September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

Click करे और पढ़िए पूरा मामला, PANIPAT:- ज्यादा गर्मी होने के कारण छत पर सो रहा था परिवार, सुबह उठे तो….

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. मामला गांव राणा माजरा का है जहां एक ड्राइवर के मकान में चोरी हो गई.. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जिस वक्त उसकी पत्नी और बच्चे छत पर सो रहे थे.. सुबह उठे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे.. घर से सोने-चांदी के आभूषण और केश चोरी मिले.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सरवर ने बताया कि वह गांव राणा माजरा का रहने वाला है.. 25 जून की शाम को उसके घर में चोरी हो गई.. सरवर (ड्राइवर) ने बताया जिस दिन उसके घर में चोरी हुई उस दिन वह किसी काम से यूपी गया हुआ था… कमरे में ज्यादा गर्मी होने के कारण उसकी पत्नी और बच्चे करीब 11 बजे छत पर सोने के लिए गए हुए थे.. उन्होंने घर का दरवाजा अच्छे से बंद किया हुआ था.. कमरें भी ठीक से बंद किए हुए थे.. अलमारी का भी लॉक लगाया था.. अलमारी की चाबी पत्नी ने खुद के पास ही रखी हुई थी.. सुबह करीब 6 बजे जब वह उठकर नीचे आई, तो उसने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे.. कमरे के भीतर भी सामान बिखरा हुआ था.. इसके बाद सामान चेक किया, तो अलमारी से आभूषण, नकदी चोरी मिले.. गहनों में आधा तोला सोने के टॉप्स, सवा तोला वजनी सोने के कानों की बालियां, व 25 तोले वजनी चांदी की पायजेब चोरी हुई है.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Voice of Panipat

DELHI में नए साल के जश्न पर पाबंदी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, पढिए खबर

Voice of Panipat

HARYANA में बंद होगे 8 टोल प्लाजा

Voice of Panipat