34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat:- दशहरे को लेकर रूट किए डायवर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर     

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-जिला में 12 अक्तूबर को दशहरा पर्व के मद्देनजर SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात किया गया है। थाना प्रभारी व चौंकी इंचार्जों को सर्तकता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चिन्हित स्थानों पर बैरिगेटिंग सहित नाके लगाए गये हैं। पीसीआर, राइडर व डॉयल 112 की गाड़ियां भी निरंतर अपने क्षेत्र में गस्त कर रही है। शहर मे मुख्य बाजारो, चौंक-चौहराओ सहित होटल, ढाबे, धर्मशाला, मस्जिद इत्यादि स्थानों पर नजर रखने के साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन जगहों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति न ठहरे। निगरानी के लिए सिविल पाश्चात में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों की एक रिजर्व बनाकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। रिजर्व में तैनात सभी जवान एंटी राइट इक्विपमेंट बॉडी प्रोटेक्टर, केन सिल्ड, लाठी, डंडा, हेल्मेट इत्यादी से लैस होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं।

दशहरे के पावन पर्व पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना माडल टाउन क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, थाना तहसील कैंप क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, थाना चांदनी बाग क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही थाना शहर, किला, समालखा, बापौली, सनौली, इसराना, सदर, पुराना औद्योगिक, सेक्टर 29 व मतलोडा में थाना प्रभारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजयादशमी पर्व पर शनिवार को शहर में मुख्य रूप से सेक्टर 13/17, यमुना एन्कलेव, सेक्टर 24, सेक्टर 25, मॉडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम व देवी मंदिर में रावण दहन होगा।

*दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्ट*
ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित जोन इंचार्जों को विशेष रुप से निर्देश दिये गये है कि वे यातायात को निर्बाध रुप से चलाए। 12 अक्तूबर को दशहरे पर्व पर दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को बाइपास के माध्यम से बाहरी जीटी रोड़ पर डाइवर्ट किया गया है। जीटी रोड़ मलिक पैट्रोल पंप की ओर से मित्तल मेगा मॉल की तरफ जाने वाले व भारी वाहनो सहित ऑटो इत्यादि के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी। दशहरे स्थल के पास बाइक सहित कोई भी वाहन लेकर न जाएं उचित दूरी पर बने पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें। SP लोकेंद्र सिंह ने जिला वासियों को दशहरे के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि सभी सोहार्द पूर्ण रुप से त्योहार को मनाएं। अगर किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो उसकी सुचना तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रुम या डायल 112 को दे। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अहमदाबाद हा# दसा मामले में एयर इंडिया के 3 अधिकारियों को हटाने के आदेश 

Voice of Panipat

हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगे शराब के ठेके

Voice of Panipat

HARYANA में ग्रुप डी भर्ती एग्जाम की डेट फाइनल

Voice of Panipat