वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में वीरवार यानि 9 जुलाई को एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 37 नए केस सामने आने आए हैं। इनमें 9 साल से कम उम्र के चार बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। दो साल और पांच साल की दो सगी बहनें भी शामिल हैं। इनके माता-पिता पहले ही संक्रमित मिल चुके हैं। अब इनकी दादी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पांच परिवारों के 20 लोग संक्रमित मिले हैं। इन सभी 37 रोगियों को सिविल अस्पताल, प्रेम अस्पताल, समालखा अस्पताल और एनसी कॉलेज में आइसोलेट कर दिया है। मॉडल टाउन में सबसे ज्यादा 13 केस सामने आए हैं।
इनके संपर्क में आने वाले 140 लोगों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल भेजे गए हैं। जिले में कोरोना के 346 केस हो चुके हैं। एक सप्ताह में 120 नए मामले आए हैं। इनमें से 80 रोगी सामूहिक संक्रमित हुए हैं। एक युवती समेत 7 लोग अब तक कोरोना से जंग हार चुके हैं। राहत की बात ये रही कि वीरवार को 6 लोग कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं।
जिले में अनलॉक होने के बाद 286 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के 346 मामले सामने आ चुके हैं। 171 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब कोरोना के 168 केस एक्टिव हो गए हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT