33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब इन 16 गांव के लोगों के लिए ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, नहीं देना होगा टोल टैक्स

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के रोहतक-पानीपत रोड पर बीते दिन से मकड़ौली टोल प्लाजा शुरू हो गया है। इस बार टोल प्लाजा के आसपास के 16 गांवों को फ्री में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं अन्य वाहनों से बढ़े हुए नए रेट वसूले जा रहे हैं। मकड़ौली टोल धरना कमेटी के विरोध के बाद यह टोल करीब 11 माह से बंद था। टोल फ्री के लिए आसपास के गांवों के लोग एक सप्ताह पहले अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह फिर से आंदोलन करेंगे। इसके बाद अधिकारियों, टोल कर्मियों से विचार विमर्श के बाद आपसी सहमति बनी थी।

मकड़ौली टोल पर अब कार जीप के लिए 140 रुपए का टोल है, वहीं अगर 24 घंटे के भीतर टोल से आना और जाना है तो इसके लिए 210 रुपए तय किए गए हैं। एलसीवी के लिए एक ओर के 210 रुपए व आने-जाने के लिए 320 रुपए का टोल है। इसी तरह बस-ट्रक के लिए 425 व 640 रुपए का टोल है। वहीं भारी वाहन के लिए 640 व 960 रुपए का टोल है। कार-जीप का मासिक शुल्क 4640 रुपए, एलसीवी का 7060, बस-ट्रक का 14175 व भारी वाहन का 21347 रुपए निर्धारित किया गया है।

पहले टोल के आसपास के चार-पांच गांवो के वाहनों को ही यहां टोल-फ्री की सुविधा थी। इस बार आसपास के गांव रिठाल, काहनी, सांघी, खिड़वाली, कटवाड़ा, जंदरान, ब्राह्मणवास, बसंतपुर कलां, चमारिया, घुसकानी सहित 16 गांवों का टोल फ्री किया गया है। यहां के ग्रामीण टोल के काफी महंगा होने का भी विरोध कर रहे थे। वहीं अब ये 16 गांवों के लोग आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवाजाही कर सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चौंकाने वाला फर्जीवाड़ाआया सामने, छोटे भाई के सर्टिफिकेट पर सेना में नौकरी की

Voice of Panipat

26 नवंबर को आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स DC कार्यालयों पर करेंगी प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन का लिया फैसला

Voice of Panipat

हरयाणवी गायिका सोनिका सिंह और उसके भाई रिंकू पर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला 

Voice of Panipat