वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है जहां पानीपत जिले के गांव नोल्था के रहने वाले बेरोजगार युवक को जर्मनी भेज कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार मैकेनिक पिता से 33.60 लाख की ठगी कर ली.. ठगों ने युवक को बेलारूस के जंगलों में रूकवाया.. किसी तरह युवक खुद भारत वापस लौटा.. जिसके बाद मामले के बारे में परिजनों को बताया.. मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में सत्यवान ने बताया कि वह गांव नोल्था का रहने वाला है।.. वह करनाल के घरौंडा में कार ठीक करने का काम करता है.. उसका बेटा सचिन 12वीं कक्षा तक पढ़ा है.. उसने ITI फीटर ट्रेड की हुई है.. लेकिन वह बेरोजगार है.. पिता ने बताया कि उनका पड़ोसी कमल ने सचिन को अपने जानकार के जरिए विदेश में भिजवा कर रोजगार दिलवाने की बात कही थी.. इसके बाद कमल उसे सतनाम उर्फ मालवा निवासी जींद के पास ले गया.. जिसने विश्वास दिलवाया कि वह सचिन को 20 दिन में ही जर्मनी भेजकर नौकरी लगवा देगा.. जिसके 12 लाख रुपए लगेगे.. रुपए जर्मनी पहुंचने पर ही देने है.. विश्वास कर उसने सचिन के सभी दस्तावेज दे दिए.. इसके बाद उन्होंने सचिन को रूस भिजवा दिया.. यहां पहुंचते ही सतनाम से उनसे रुपए मांगने शुरू कर दिए.. पहले उसने साढ़े 3 लाख रुपए लिए.. इसके बाद अलग-अलग बात कह कर उससे रुपए की मांग की गई.. विदेश में उसे किसी होटल में कई दिनों तक रोक कर रखा.. इतना ही नहीं, कई दिनों तक तो बेलारूस के जंगलों में भी लावारिस रखा गया.. हर बार अलग-अलग बात कहकर सत्यवान से कुल 33 लाख 60 हजार रुपए हड़प लिए.. किसी तरह सचिन खुद भारत वापस लौटा और आपबीती परिजनों को बताई.. मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT