24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:- नशे की लत पूरी करने के लिए कर ली BIKE चोरी,अब हुआ गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को चौटाला रोड पर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी दीपक निवासी मांडी से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी चोरीशुदा स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर शुक्रवार को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर आरोपी दीपक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सिवाह की और से चौटाला रोड होते हुए यूपी में जाएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर गउशाला के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सिवाह की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक पुत्र गोपाल निवासी मांडी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक जुलाई 2020  में हरिनगर में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में आशिफ पुत्र इसराइल निवासी हरिनगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य बाइक सितम्बर 2022 में रिसालू रोड पर महाबीर मलिक चौक के नजदीक एक फैक्टरी के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग में यशपाल पुत्र जोगिंद्र निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

आरोपी दीपक का पहले भी आरपाधिक रिकार्ड होना पाया गया  है। आरोपी के खिलाफ जिला के विभिन्न थाना में बाइक चोरी के 7 मुकदमें दर्ज है। आरोपी वर्ष 2005 में जेल से बेल पर बाहर आया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में अब घरों के बाहर लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी रोक

Voice of Panipat

HARYAMA:- HSDC रिश्वत केस में IAS दहिया को बड़ी राहत, सरकारी गवाह नही बन पाएगा Deepak Sharma

Voice of Panipat

रेलवे ने Advance Ticket Booking का बदला नियम, अब इतने दिन पहले नहीं होगा रिजर्वेशन

Voice of Panipat