December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- चोरी की बैटरी खरीदने वाला आरोपी कबाड़ी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस टीम ने गांव रामडा आर में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से चोरी हुई बैटरी खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को वीरवार को सनौली के नजदीक चतुर्भुज गौशाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साबिर निवासी कैराना यूपी के रूप में हुई।

थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना सनौली पुलिस की एक टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव सनौली के नजदीक चतुर्भुज गौशाल के पास संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक बाइक पर यूपी की तरफ से आता दिखाई दिया। बाइक के पीछे रहेड़ी जुड़ी हुई थी। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साबिर पुत्र शरीफ निवासी कैराना यूपी के रूप में बताई।
बाइक के पीछे रेहड़ी में रखी बैटरी बारे पूछताछ की तो साबिर ने बताया वह कबाड़ी का काम करता है। उक्त बैटरी उसने तामशाबाद बंधा के पास अज्ञात दो युवकों से कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बैटरी चोरी की वारदात बारे थाना सनौली में शालीम पुत्र मेहंदा निवासी रामडा आर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। निशानदेही करवाने पर शालीम ने अपनी बैटरी की पहचान कर ली। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी कबाड़ी साबिर के कब्जे से चोरीशुदा बैटरी व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार आरोपी साबिर को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- कॉलेजों में आनलाइन लगेगी हाजिरी, क्लास मिस की तो, अभिभावकों के पास पहुंच जाएगा मैसेज

Voice of Panipat

शंभू में Railway Trackजाम का चौथा दिन,पंजाब और जम्मू आने- जाने वाली 54 Train Cancele

Voice of Panipat

भोडवाल माजरी में 28 से 30 अक्तूबर 76वां निरंकारी संत समागम होगा

Voice of Panipat