वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने गांव खोतपुरा बरसत रोड पर मच्छली फार्म में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बरसत रोड पर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान फिरोज पुत्र मुदा निवासी गढ़ी भरल करनाल के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने मच्छली फार्म हाउस से दो मोबाइल फोन व एक लोहे की एंगल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरीशुदा एक मोबाइल फोन तोड़कर फेक दिया व लोहे की एंगल राह चलते अज्ञात कबाड़ी को बेचकर पैसे खर्च कर दिए। आरोपी दूसरे मोबाइल फोन को बेचने की फिराक में शुक्रवार को बरसत रोड पर गंदा नाला के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जले भेज दिया।
चोरी की वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में संदीप पुत्र जगदीश निवासी खोतपुरा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना सेक्टर 13/17 में संदीप ने शिकायत देकर बताया था की गांव खोतपुरा से बरसत रोड पर उसका मच्छली फार्म है। 20 मई को बाद दोपहर फार्म से लोहे एंगल व वर्करों के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। शिकायत पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT