24.9 C
Panipat
October 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- मासाखोर युनियन के प्रधान से मंथली मांगने वाला युवक गिरफ्तार

सब्जी मंडी में मासाखोर युनियन के प्रधान से मंथली मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किशनपुरा चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को देर शाम सब्जी मंडी के साथ लगती उन मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ गैल्लो निवासी सिवाह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पहले भी मंथली मांगने, आर्म्स एक्ट व लड़ाई झगड़े की वारदातों के 4 अभियोग दर्ज है। आरोपी करीब 1 साल पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।

किशनपुरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने, वसूली गई नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में सुरेंद्र पुत्र मोहनलाल निवासी कृष्णपुरा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 3 साल से नई सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है और मासाखोर युनियन का प्रधान है। कुछ महीने पहले विशाल उर्फ गैल्लो उसके पास आया और जांन से मारने की धमकी देते हुए उससे मंथली की मांग करने लगा। उसने डर कर 20 हजार रूपये मंथली देना शुरू कर दिया। लेकिन अब विशाल उर्फ गैल्लो की मांग बढती जा रही है। मंथली वसूली करने में आरोपी के चार पांच अन्य साथी भी शामिल है। आरोपी धमकी देते है कि ज्यादा मंथली नही दी तो तुम्हारी टांगे तोड़ने के साथ ही जांन से मार देंगे। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सुरेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

SP लोकेंद्र सिंह के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनपुरा चौकी इंचार्ज को आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। SP लोकेंद्र सिंह ने एक बार फिर साफ व कड़े शब्दों में अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में रंगदारी, मंथल सहित अन्य अपराधिक वारदातों व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए आपराधिक गिरोह का सफाया करने में पुलिस की टीमें जुटी हुई है।
इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील कि है कि इस प्रकार का अपराध अन्य किसी व्यक्ति के साथ घटित हुआ है तो वह निशंकोच उसकी शिकायत जिला पुलिस को दे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WHATS APP पर आती है फेक विडियों कॉल, तो ऐसे बचे

Voice of Panipat

HARYANA सरकार ने Social Media समाचार चैनल को विज्ञापन देने की नीति को मंजूरी दी

Voice of Panipat

टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा

Voice of Panipat