December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- लघुशंका के लिए महिला क्रॉस कर रही फोरलेन, सामने से आई तेज रफ्तार bike, उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में जीटी रोड पर बीती देर रात बड़ा हादसा हो गया.. जहां लघुशंका करने के लिए अपने भांजे की गाड़ी से नीचे उतर कर फोन लाइन क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.. वह सड़क पर गिरी और अचेत हो गई.. आनन-फानन में महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण जीत ने बताया कि कैथल का रहने वाला है.. अपनी गाड़ी को लेकर वह कैथल से फरीदाबाद जा रहा था.. गाड़ी में पुरी परिवार बैठे हुए था… रात करीब 11 बजे, जब वे नेशनल हाईवे 44, जीटी रोड पर गांव झटीपुर से थोड़ा आगे निकले, तो वहां उन्होंने गाड़ी रोक ली.. कृष्ण ने बताया कि  उसकी मामी लघुशंका करने के लिए फोर लाइन क्रॉस करने लगी.. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक आय और उसने सीधी मामी को टक्कर मार दी.. टक्कर लगते ही मामी सड़क पर गिरी और अचेत हो गई.. आनन-फानन में उसे तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया दुष्कर्म, मदद मांगने पर लोगों ने उठाया फायदा.

Voice of Panipat

NHAI ने दी बड़ी सुविधा, अब हाईवे पर पनीर टिक्का से लेकर परचून तक का सब मिलेगा समान, हर 40-60KM पर सड़क किनारे सुविधाएं

Voice of Panipat

PANIPAT:- पहले की लव मैरिज, पति को छोड़कर 50 दिन बाद दुल्हन फरार

Voice of Panipat