वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है.. तेज रफ्तार कार ने बाहर खेल 3 साल की बच्ची को टक्कर मार दी.. हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही फरार हो गया… परिजनों को जब हादसे का पता चला तो वह तुरंत घर से बाहर आए और बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. मामला है पानीपत शहर के सेक्टर- 24 का, हादसे की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है…

चांदनीबांग थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से सेक्टर -24 का रहने वाला है.. उसके चार बच्चे है.. 5 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसकी 3 साल की बेटी निशा अपने 5 साल बड़े भाई अंकुश के साथ घर के बाहर ही खेल रही थी.. दोनों भाई-बहन घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे.. इसी दौरान एक कार चालक अपनी कार को बैक कर रहा था.. वह अपने तेज गति कार को पीछे ला रहा था.. जिस दौरान उसने देखा नहीं कि पीछे बच्चे भी खेल रहे है.. तेज रफ्तारी से उसने कार से बेटी निशा को टक्कर मार दी.. जिससे वह सड़क पर गिर गई और अचेत हो गई.. हादसे की सूचना बेटे ने परिजन को दी.. परिजनों को जब हादसे का पता चला तो वह तुरंत घर से बाहर आए और बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया.. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT