December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत:- कार में सवार होकर 3 दोस्त जा रहे थे घर, पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है.. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी.. मामला है पानीपत के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पुलिस लाइन के पास का.. हादसे के दौरान गाड़ी सवार दिन दोस्तों को गंभीर चोट आई है.. जिन्हें राहगीरों के मदद से एक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है.. जहां डॉक्टरो के चेकअप के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया है.. पीड़ितों ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में रंजत शहरावत ने बताया कि वह सेक्टर 2, पलवल का रहने वाला है.. वह रोड कंस्ट्रक्शन का काम करता है.. उसके साथ विकास जाखड़ निवासी मिफक गनी पलवल भी रहता था.. दोनों एक अन्य युवक के साथ 5 अगस्त की रात को स्कार्पियो गाड़ी में चंडीगढ़ स्थित अपने घर के लिए चले थे.. देर रात करीब 2 बजे जब वे पानीपत पुलिस लाइन से कुछ आगे लालचन पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर पहुंचे, तो वहां एक तेज रफ्तार गलत तरीके से परिचालक साइड से एक ट्रक चालक आया और उसने साइड से टक्कर मार दी.. जिससे उन्हें काफी चोट लगी.. गाड़ी को काफी नुकसान होने के कारण सड़क पर खड़ी कर दी.. मौके पर जुटे राहगीरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस बार धान की पेमेंट सीधे किसानों के खाते में जाएगी

Voice of Panipat

PANIPAT:- पार्किंग के पैसो से लगेगे CCTV कैमरे और होगा सौन्दर्यकरण, DC ने की बैठक

Voice of Panipat

28 अक्टूबर से कॉलेज में ही होगी फिजिकल काउंसिलिंग और फीस जमा

Voice of Panipat