36.4 C
Panipat
May 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- धोखाधड़ी कर फैक्टरी से लाखों रूपये का माल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना माडल टाउन पुलिस ने जाटल रोड पर नहरों के पास स्थित बाथमेट व तौलिया फैक्टरी में धोखाधड़ी कर सामान चोरी करने वाले आरोपी फैक्टरी के मैनजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राकेश राठी, अंकित राठी व अनिल निवासी मनाना के रूप में हुई। थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह फेक्टरी में काम करते हुए मिलकर करीब 8 महीने से सामान चोरी कर रहे थे। आरोपी चोरीशुदा सामान को समालखा में दुकान में रखकर ऑनलाइन बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 60 पेटी बाथमेट, 1 पेटी टॉवल व 1 लेपटॉप बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी अनिल को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी राकेश व अंकित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

*यह है मामला*
थाना माडल टाउन में गौतम विज पुत्र अनिल विज निवासी फ्रैंडस कॉलोनी माडल टाउन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी जाटल रोड पर नहर पुल के पास रोजेट के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में डोरमेट बनते है और साथ ही तौलियें का काम भी होता है। वह यहा से माल तैयार कर बेचने के लिए गुरूग्राम में ई ट्रेर्ड मार्केटिंग प्रा लि0 को भेजते है। इस सारे काम को फैक्टरी का मैनेजर राकेश राठी निवासी मनाना करता है। मैनेजर राकेश राठी ने अपने साथी फैक्टरी के वर्कर अंकित राठी व ड्राइवर अंकित के साथ मिलकर साजिश रचकर गुरूग्राम जाने वाले सामान को चोरी कर समालखा में ऑफिसर कालोनी में दुकान में रख लिया। उसको सूचना मिली की मैनेजर राकेश राठी चोरी किये सामान को मिशो ऑनलाइन वेब साइट पर बेच रहा है। उसने मिशो पर ऑनलाइन आर्डर कर एक डोरमेट मंगवाया। इस पर सेलर का नाम राकेश एमवाई9के था और पता गली नंबर 3 नजदीक गीरा धर्मकाटा समालखा था। तीनों आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनका माल चोरी किया है। और ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरिको से बेचा है। थाना माडल टाउन में गौतम विज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में नहीं खुलेंगे 1 जून से स्कूल, 15 जून तक बढ़ाई गई ग्रीष्मावकाश

Voice of Panipat

पड़ोसी ने ठेकेदार को मारी गोली, भाई भी हुआ घायल.

Voice of Panipat

अस्थमा की बिमारी से है परेशान तो, इन फूड्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

Voice of Panipat