14 C
Panipat
February 10, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

PANIPAT:-होटल में जूआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, दाव पर लगी 70800 रूपए बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सिविल अस्पताल के नजदीक स्मार्ट इन होटल में जूआ खेलते तीन युवकों को थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ में दाव पर लगी 70600 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सिविल हस्पताल के नजदीक होटल स्मार्ट इन में कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे है। उच्च अधिकारियों से तलाशी वारंट प्राप्त कर पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर कमरा नंबर 106 से जूआ खेल रहे तीन आरोपियों को नकदी व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया। पैसों की गिनती करने पर 70600 रूपए मिले। आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र हरिश, सुनील पुत्र हरिश निवासी गीता कॉलोनी व नरेश पुत्र फुल कुमार निवासी सिद्वार्थ नगर से रूप में हुई। जुआ खेलने में प्रयुक्त नकदी व ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश में पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना के नए मामले

Voice of Panipat

घर में बुजुर्ग दंपत्ति का मिला शव, सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस कर रही मामले की जांच

Voice of Panipat

हरियाणा ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई और सख्ती, विज बोले- बिजनेस बाद में पहले जिंदगी

Voice of Panipat