वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सिविल अस्पताल के नजदीक स्मार्ट इन होटल में जूआ खेलते तीन युवकों को थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ में दाव पर लगी 70600 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सिविल हस्पताल के नजदीक होटल स्मार्ट इन में कुछ व्यक्ति जूआ खेल रहे है। उच्च अधिकारियों से तलाशी वारंट प्राप्त कर पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर कमरा नंबर 106 से जूआ खेल रहे तीन आरोपियों को नकदी व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया। पैसों की गिनती करने पर 70600 रूपए मिले। आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र हरिश, सुनील पुत्र हरिश निवासी गीता कॉलोनी व नरेश पुत्र फुल कुमार निवासी सिद्वार्थ नगर से रूप में हुई। जुआ खेलने में प्रयुक्त नकदी व ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
TEAM VOICE OF PANIPAT