20.6 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- 2 युवकों को फ्रांस में बनाया बंधक, आरोपियों में पुलिसकर्मी भी शामिल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है.. पुलिस ऐसे ठगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही लोग ठगी का शिकार न हो लोगों को जागरूक भी कर ही है.. लेकिन ठग इतने शांतिर हो गए है वह कैसे ने कैसे कर के लोगो को अपने जाल में फसा ही लेते है.. अबकी बार मामला है पानीपत शहर का जहां 2 युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली.. इतना ही नहीं दोनों युवकों को विदेश भेजने के बाद उन्हें कमरे में बंद करके रखा गया.. उनके साथ मारपीट की जाती थी.. इतना नहीं आरोपियो में पुलिसकर्मी भी शामिस है.. दोनों युवको से दबाव बनवाकर रुपए मंगवा लिए.. किसी तरह दोनों युवक वहां के पुलिस की मदद से भारत वापिस लौटे.. फिर दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.. जिसके बाद दोनों ने उच्च अधिकारी से गुवाहर लगाई.. उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब केस दर्ज किया है..

पुलिस को दी शिकायत में साहिल शर्मा ने बताया कि वह गांव गोहाना का रहने वाला है.. उसने बताया कि डायल 112 में कार्यरत अमित, इसके भाई अशोक, कचहेरी में ट्राइपिस्ट चांद उर्फ चांदी और रोहतक निवासी विकास ने उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है.. सभी युवाओं को विदेश भेजने का काम करते है.. 15 जुलाई 2023 को अशोक ने उसे कॉल की.. कहा की उसे और उसके दोस्त को फ्रांस में बुला लेना.. वहां उसकी नौकरी भी लगवा देगा.. उसी दिन पुलिसकर्मी अमित उनके घर पहुंचा.. जिसने कहा कि वह खुद पुलिस महकमे में है.. उसकी और उसके भाई की खूब जानकारी है.. उसके बाद विदेश भेजने के लिए 20 लाख रुपए की मांग की.. जिनकी बात 12 लाख रुपये में तय की.. 10-11 में युवक ने उससे रुपये ले लिए.. 13 सितंबर को अमित और उसके भाई के पास कॉल आई.. जिसने कहा कि उन्हें कल एयरपोर्ट पहुंचना है, सारा काम हो गया है। पासपोर्ट-वीजा-टिकट सब एयरपोर्ट पर ही मिल जाएंगे.. 14 सितंबर को वे दोनों एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें रूस का वीजा थमा दिया। आरोपियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि रूस पहुंचने पर फ्रांस का वीजा मिल जाएगा। बेला रूस भेजने के बाद वहां उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया.. जहां उनके खूब मारपीट की गई…उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए.. दबाव बनवाकर रुपए मंगवाए जाते थे.. किसी तरह दोनों युवक वहां के पुलिस की मदद से भारत वापिस लौटे फिर दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की.. जिसके बाद दोनों ने उच्च अधिकारी से गुवाहर लगाई.. उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब केस दर्ज किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में टूटा 42 साल का Record, 21 दिन से लगातार चल रही लू, आज कई जिलों में होगी बरसात

Voice of Panipat

पानीपत में जूस की दुकान में मारपीट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में 10 नवंबर से CET के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

Voice of Panipat