April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शादी के नाम पर पिता- पुत्र से 2 महिलाओं ने की ठगी, जानकर होगें हैरान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में जहां साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे थे.. वहीं ठगी करने के एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी तरह से हैरान कर दिया.. महिला ने बहन के साथ शादी करने का ऐसा झांसा दिया जोकि पिता-पुत्र भी ना समझ पाए.. मामला पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के रहने वाले पिता- पुत्र को शादी के नाम पर ठग लिया.. दरअसल महिला ने कॉल कर पिता को उसके बेटे की शादी बहन से करवाने को कहा था .. जिसके लिए महिला आभूषण कैश और कपड़े भी खरीद चुकी थी.. महिला ने कॉल कर शादी के लिए पिता- पुत्र को कोर्ट में बुलाया.. यहां कपड़े बदलने के बहाने दोनों महिलाएं बैग लेकर फरार हो गई.. पीड़ित ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शिरलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है..

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव नैन मतलौडा का रहने वाला है.. उसका बेटा सोनू अविवाहित है जोकि 26 साल का है. 6 अप्रैल को उसके पास सुनीता पत्नी नीरज शर्मा निवासी दीनानाथ कॉलोनी का फोन आया.. जिसने कहा कि वह अपनी बहन ज्योति की शादी उसके बेटे के साथ करवा देगी.. पिता ने महिला से पूछा कि नंबर कहा से मिला.. उसने बताया कि मतलौडा में रहने वाले उसके जानकार से नंबर मिला है.. जिसके बाद उसने अपने बेटे की शादी के लिए हामी भर दी.. 7 अप्रैल को सुनीता और ज्योति ने कहा कि वह 8 अप्रैल को पानीपत कोर्ट में अपने बेटे को लेकर आए.. जहां उनकी शादी करवा देगी.. साथ ही महिला ने कहा की उसकी बहन बहुत गरीब परिवार से है.. इसलिए शादी का सारा खर्च उन्हें ही उठाना पड़ेगा.. उनकी बातों में आकर जगदीश ने 60 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए सुनीता को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.. शादी के लिए एक तोला वजनी मंगलसूत्र, आधा तोला वजनी सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब व चार चांदी की चुटकी बनवा दी.. शादी के लिए कोर्ट के चैंबर में बुला लिया.. 15 हजार के कपड़े, लहंगा, चप्पल-जूती आदि भी दिलवाई.. जगदीश ने बताया कि जब वह लड़का और लड़की के शादी के दस्तावेज तैयार करवा रहा था, तो सुनीता और ज्योति कपड़े बदलने के बहाने उनका बैग लेकर वहां से चली गई.. बैग में लड़के के भी सभी दस्तावेज और कैश था। काफी देर तक जब वे नहीं लौटी, तो ठगी का पता लगा.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शिरलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- नौकरी देने के नाम पर युवक ने युवती से ठगे 43,951 रुपए

Voice of Panipat

HARYANA:- बेटी के श*व को गोद लेकर भटकता रहा पिता, सरकारी अस्पताल ने नहीं दी फ्री एंबुलेंस की जानकारी

Voice of Panipat

2 चोर गिरफ्तार, सोने का ये सामान बरामद, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat