15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लायर सहित और2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लयार सहित और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आर्दश निवासी नीलोखेड़ी करनाल व आसिम निवासी मसूरी गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने फरवरी 2023 में पीपल मंडी से आरोपी नितिन गुप्ता निवासी न्यू गुरु नानकपुरा कच्चा कैंप को 40 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बुप्रेनॉफिन सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी शुभम निवासी भाटिया कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। आरोपी शुभम के कब्जे से 1000 बुप्रेनॉफिन व 200 फेनीरामिने मेलटी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किये थे। शुभम की पीपल मंडी में जेके मेडिकल स्टोर नाम से दवाइयों की दुकान हैं।
पूछताछ में आरोपी शुभम ने पुलिस को बताया था कि उसे करनाल के नीलोखेड़ी निवासी आर्दश पुत्र रमेश ने 1500 रूपये कमीशन लेकर दिल्ली से आसिम नाम के युवक से उक्त इंजेक्शन कम कीमत पर दिलाए थे।
पुलिस ने थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने बाद आरोपी आरोपी आर्दश व आसिम की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी आदर्श को पकड़ने के लिए पुलिस भरसक प्रयासरत थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए छुपकर रह रहा था। गत दिनों आरोपी आदर्श लूट के एक अन्य मामले में कैथल में पकड़ा गया था। आरोपी कैथल जेल में बंद था। सूचना मिलने पर शनिवार को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर आरोपी आसिम पुत्र मुबीन निवासी मसुरी गाजियाद यूपी को रविवार देर शाम यूपी में उसके गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी आसिम ने उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने बारे स्वीकारा।

सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी आसिम को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। वही आरोपी आदर्श की रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी आदर्श का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पानीपत व कैथल में स्नैचिंग, लूट इत्यादी वारदातों के काफी अभियोग दर्ज है। आरोपी पानीपत में दर्ज 3 मामलों में पीओ घोषित है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में मंदबुध्दि नाबालिग लड़के के साथ कुर्कम, मौके पर पहुंचे पिता को धक्का देकर भागा आरोपी

Voice of Panipat

घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत:- घर पर आने जाने के लिए नही थी बाइक तो चोरी कर ली BIKE

Voice of Panipat