वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने काबड़ी बोहली रोड पर अवैध कच्ची शराब सहित बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 58 लीटर कच्ची शराब बरामद की । आरोपियों की पहचान गुरदेव व यशप्रीत निवासी न्यू बोहली के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम काबड़ी बोहली रोड पर गश्त कर रही थी। टीम कपिल भट्ठा से थोड़ा आगे पहुंची तो टीम को बोहली की और से दो युवक एक बाइक पर बीच में प्लास्टिक कट्टा रखे हुए आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने पास आने पर बाइक को रूकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गुरदेव पुत्र सुखदेव व यशप्रीत पुत्र गुरदेव निवासी बोहली के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने कट्टे को खुलवाकर चैक किया तो अंदर प्लास्टिक की टयूब मिली उसके अंदर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब मिली। बरामद अवैध कच्ची शराब का माप किया तो 58 लीटर पाई गई।
आरोपियों के आईडी कार्ड देखने पर एक का नाम गुरूदेव पुत्र लखविंद्र व दूसरे का यशप्रीत पुत्र सुखदेव निवासी न्यू बोहली पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने पिता का नाम गलत बताया था।
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों अवैध कच्ची शराब को कम कीमत पर खरीदकर लाए थे और शराब को पानीपत में तस्करी कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद अवैध कच्ची शराब का कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औदयोगिक में एक्साइज एक्ट व पहचान गलत बताने पर 212बी बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT