वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना इसराना पुलिस ने डाहर शुगर मील के सामने स्थित जूस की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित निवासी मतलौडा व राकेश निवासी डिकाडला के रूप में हुई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इसराना में अमित पुत्र रोहताश निवासी सिवाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने डाहर शुगर मील के सामने जूस की दुकान की हुई है। 11 जून की शाम वह दुकान में सेल के 12500 रूपये व 37 हजार रूपये अलग से गल्ले में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था। रात के समय अज्ञात चोर उक्त नगदी चोरी कर ले गए। जिसकी सीसीटीवी फुटेज उसके पास है। 13 जून को उनमें से एक युवक दोबारा से चोरी करने की फिराक में दुकान के पास घूम रहा था। उसने युवक को पकड़ कर डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। युवक ने अपना नाम मोहित व अपने साथी का नाम राकेश बताया था। अमित की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि थाना इसराना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र महाबीर निवासी मतलौडा व राकेश पुत्र कुलदीप निवासी डिकाडला के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों ने मिलकर दुकान में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरी की नगदी में से ज्यादातर पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी में से बचे 9 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया
TEAM VOICE OF PANIPAT