वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह): सीआईए वन पुलिस टीम ने रंगदारी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गढ़ सरनाई गांव से काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल निवासी देवीपुरा घरौंडा करनाल व मंजीत उर्फ सोहन निवासी शेरगढ़ पटियाला पंजाब हाल बराना के रूप में हुई है। वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए दोनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि उसके शौरूम के सीसीटीवी कैमरा खराब हो गए थे। उसने राहुल नाम के मैकेनिक से फोन पर संपर्क किया। राहुल 12 नवंबर को सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने के लिए आया। उसने सीसीटीवी कैमरा ठीक करने के लिए जीमेल व सीसीटीवी का लॉगिन पासवर्ड मांगा जो उसने दे दिया। 18 नवम्बर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा उसकी निजी पलों की वीडियों उसके पास है। 20 लाख रूपए नही दिए तो वह वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कॉलर ने साथ ही पैसे न देने की सूरत में जांन से मारने की धमकी दी। उसके समझाने के बाद भी वह बार बार कॉल कर धमकाने के साथ पैसों की डिमांड करता रहा। इसके बाद कॉलर ने उसके वॉटसअप नंबर पर मैसेज व उसके निजी पलों की वीडियों भेजी। 24 दिसम्बर को उसी नंबर से उसके पास वॉटसअप पर मैसेज आया और 5 लाख रूपए की डिमाड करते हुए धमकी दी की शौरूम मालिक को बोलो पैसे देगा नही तो वह दोनों को जांन से मार देगा। वह शौरूम मालिक के साथ 3 साल से लिव-इन में रह रही है। आरोपी उनकी नीजी पलों की वीडियों वायरल करने की धमकी देकर पैसो की डिमाड कर रहा है। पैसे न देने पर जांन से मारने की धमकी दे रहा है। महिला की शिकायत पर तुरंत थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लाकेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक व उनकी टीम को जिम्मेदारी सौंपी थी।
सीआईए वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए अपने सभी सोर्स एक्टिव कर वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गढ़ सरनाई गांव से आरोपी राहुल निवासी देवीपुरा घरौंडा करनाल व मंजीत उर्फ सोहन निवासी शेरगढ़ पटियाला पंजाब हाल बराना को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने महिला से रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया उसने सीसीटीवी कैमरा ठीक करते समय महिला से जीमेल व लॉगिन पासवर्ड लिया था। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चैक करते समय उसने महिला के निजी पलों की वीडियों अपने फोन में सेव कर ली थी। बाद में साथी आरोपी मंजीत उर्फ सोहन के साथ मिलकर साजिश रच शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए महिला को वीडियों वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया साथी आरोपी मंजीत उसके साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने व ठीक करने का काम करता है।
*आईडी व पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें*
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अकाउंट का आईडी व पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें। पासवर्ड शेयर करने से आप साइबर ठगी व अन्य किसी अपराध का शिकार हो सकते है। इसलिए जागरूक रहें, सर्तक रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT