वायसऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के CM नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का युद्घ स्तर पर समाधान किया जा रहा है। जिले स्तर आयोजित किये गए जा रहे समाधान शिविरों में कितनी समस्याओं का समाधान हुआ है इसको लेकर उपायुक्त पूरी तरह से गंभीर है। उपायुक्त के निर्देश पर पूरे समाधान शिविर की वीडियोग्राफी की जा रही है। इन समाधान शिविरों को लेकर चाहे हाजिरी की बात हो या फिर समस्या के समाधान की दोनों स्थितियों में DC का एक ही दृष्टिïकोण नजर आता है कि पुरूष व महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समस्या में किसी प्रकार का भेद न हो व दोनों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में हल हो। इसको लेकर वे लगातार अधिकारियों को निर्देश देते रहे है। DC ने बताया कि अब समस्याओं की समीक्षा भी साथ साथ की जाएगी व समाधान पर और जोर दिया जाएगा। गुरूवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 153 शिकायतें जरूरतमंदो द्वारा रखी गई। जिनका उपायुक्त ने अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
DC ने अधिकारियों को चेताया कि वे समाधान शिविर में यदि समय पर नहीं पहुंचेगें, और रूचि लेकर कार्य नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ न केवल कागजी कार्यवाही होगी बल्कि उनकी तनख्वाह को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो महिलाएं अपनी समस्या को लेकर सचिवालय पहुंचती है उनका समाधान कम से कम समय में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनता का विश्वास हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने समाधान शिविर में गुरूवार को देरी से पहुंचे अधिकारियों को को भी सख्ती दिखाई।
विदित रहे पिछले दस दिन से जिला सचिवालय व उपमंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर में महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही है व यह लगातार बढ़ रही है। ऐसी अनेक महिलाएं अपनी समस्याओं के निदान के लिए सचिवालय में रोजाना पहुंच रही है व अपनी समस्याओं को उपायुक्त व प्रशासन के सामने मजबूती के साथ न केवल रख रही है, बल्कि उनका समाधान भी करवाने मेें वे सफल रही है।
DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि पूरा प्रशासन महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निदान करने के लिए प्रयासरत है। समाधान शिविर में पहुंची वधावा राम कॉलोनी की सुधा भारती ने फैमली आईडी से संबंधित समस्या प्रशासन के समक्ष रखी जिस पर तुरंत कार्यवाही करने के DC ने निर्देश दिए। शिविर में विधवा पैंशन बनवाने को लेकर पहुंची आशा कुमारी ने बताया कि चार महीने से उनके अकाउंट में एक भी पैसा नहीं डाला गय है। प्रशासन द्वारा जांच की गई तो अकाउंट नम्बर व आईएफएससी कोड में त्रुटि मिला जिसका समाधान किया गया।
हरि नगर की नेहा ने बताया कि उन्होंने ईएसआई अस्पताल में मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही। इसी कड़ी में सोनिया गोस्वामी ने रिअलाटमैन्ट से संबंंधित अपनी अर्जी दी। जिस पर DC ने गंभीरता से कार्य करने की बात कही।
समाधान शिविर में जाटल रोड की ज्योति, शीला, रेखा, पूजा, सीमा ने पानी की समस्या को लेकर प्रशासन के सामने अपनी समस्या रखी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकास नगर की ईश्वर देवी जो वरिष्ठï नागरिक ने बताया कि उसकी बहू ने उसके मकान पर अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की। इस मौके पर DC के अलावा निगम कमीशनर साहिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम मनदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, सीएमओ जंयत आहुजा, डीआरओ विजय सुलतानिया और नायब तहसीलदार अस्तित्व पराशर मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT