25 C
Panipat
October 14, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- पत्नी अपने पति को दे रही थी धोखा, पति ने खेल दी बड़ी चाल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने संदीप की हत्या की वारदात का खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को देर शाम सुताना के नजदीक थर्मल बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील निवासी सुताना के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गांव निवासी अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की वारदात को अंजाम देने बार स्वीकारा।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी पत्नी का मृतक संदीप के साथ प्रेम प्रसंग था। पत्नी करीब 2 महिने पहले संदीप के पास रहकर आई थी। इस बात की वह संदीप से रंजिश रखे हुए था। संदीप को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने पत्नी पर दबाव बना फोन करवा संदीप को 15 सितम्बर को गांव में अपने घर पर बुलाया। पत्नी से मिलने के लिए संदीप देर शाम उनके घर पर आया तो आरोपी ने गांव निवासी अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर संदीप की पाइप व डंडों से पीटाई कर उसको कमरें में बंद कर दिया। 16 सितम्बर की अल सुबह कमरा खोलकर देखा संदीप की मौत हो चुकी थी। आरोपियों ने संदीप के शव को पल्ली में बांधकर गांव के बाहर झाड़ियों ने छुपा दिया और उसकी बाइक पानीपत नहर में डाल दी। 16 सितम्बर की देर रात आरोपी सुनील ने अपने साथी आरोपी से साथ मिलकर संदीप के शव को झाड़ियों से निकाला और बाइक पर सफीदों के पास नहर पर ले जाकर शव को नहर में डालकर घर आ गए थे।
गहनता से पूछताछ करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुसिल ने सोमवार को आरोपी सुनील को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

*यह है पूरा मामला *
थाना पुराना औद्योगिक में सोनीपत के खिजरपुर अहिर गांव निवासी रामफल पुत्र जिले सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 15 सितम्बर को उसका लड़का संदीप बिना कुछ बताए घर से कही चला गया। 18 सितम्बर को उन्हें पता चला है कि संदीप पानीपत थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुताना में अपनी किसी महिला मित्र के पास मिलने के लिए गया था। संदीप घर से अपनी स्पलेंडर बाइक पर निकला था। जिसकी काफी जगह तलाश की जो अब तक कही नही मिला। थाना पुराना औद्योगिक में रामफल की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने आस पास के जिलों से संपर्क साधा तो पता चला कि संदीप का शव रोहतक नहर में पल्ली में रसी से बंधा मिला था। पुलिस टीम ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर मामलें की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिहार से तस्करी कर 5 नाबालिग बच्चियों को ले जा रहे थे लुधियाना, टीम ने रेस्क्यू कर शेल्टर हाेम भेजी

Voice of Panipat

महिला कांस्टेबल ने हारी कोरोना से जंग, दो दिन पहले हुई थी कोरोना पॉजीटिव

Voice of Panipat

हरियाणा में 1 IAS व 3 HCS अफसरों के तबादले

Voice of Panipat