वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज के समय में आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज है.. कई बार ये अगर भूल जाए या कहीं गिर जाए तो बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.. इस मुद्दे को हल करने के लिए, आधार कार्ड जारी करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पीवीसी आधार कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर(online order) करने का विकल्प पेश किया है.. ऑफिशियल यूआईडीएआई वेबसाइट (Official UIDAI website) के माध्यम से केवल 50 रुपये का मामूली शुल्क देकर आर्डर किया जा सकता है.. आइए जानते हैं इसे आप कैसे घर बैठे आर्डर (order) कर सकते हैं..
*PVC आधार कार्ड ऐसे करें Order*
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें..
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें…
सुरक्षा कोड या कैप्चा भरें..
‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ चुनें..
अपनी जानकारी की समीक्षा करें और ‘Next’ पर क्लिक करें..
प्रोसेसिंग के बाद यूआईडीएआई 5 दिनों के भीतर आधार कार्ड इंडिया पोस्ट को सौंप देगा..
डाक विभाग आपका पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके दरवाजे तक पहुंचाएगा..
अपनी पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन चुनें, जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई..
50 रुपये का शुल्क देकर पेमेंट पूरा करें..
प्रोसेसिंग के बाद यूआईडीएआई 5 दिनों के भीतर आधार कार्ड इंडिया पोस्ट को सौंप देगा..
डाक विभाग आपका पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके दरवाजे तक पहुंचाएगा..
*PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान*
- ऑर्डर देने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही है..
- ऑर्डर प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपनी पेमेंट जानकारी तैयार रखें..
- यदि आपको अपने ऑर्डर स्टेटस को ट्रैक करने की जरूरत हो तो अपना आधार नंबर और वीआईडी अपने पास रखें..
TEAM VOICE OF PANIPAT