वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में रेलवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यात्रियों की सुविधा को लेकर 1 अप्रैल से 30 जून तक रेवाड़ी जंक्शन(Rewari Junction) से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों(special trains) के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.. उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या(Train Number) 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप), गाड़ी संख्या 09639/09640, मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल ट्रेन (Madar-Rewari-Madar Special Train) की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) और गाड़ी संख्या (Train Number) 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन (Jaipur-Bhiwani-Jaipur special train) के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है..

*रेवाड़ी और आसपास के जिलों को फायदा*
ये तीनों ही ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते चलती हैं.. इन तीनों ही रूट पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ, जिसके चलते इनके संचालक अवधि में विस्तार किया गया है.. लंबी दूरी की इन ट्रेनों के विस्तार से रेवाड़ी और आसपास के जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT