19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत रिफाईनरी में ऑनसाईट और ऑफसाईट का आयोजन किया गया

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत रिफाईनरी के बीच में औद्योगिक आपातकाल के तहत मंगलवार को ऑनसाईट और ऑफसाईट मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रील में वेट गैस कम्परैसर के पहले चरण के डिसचार्ज प्रेसर टैपिंग से हाईड्रोजन सल्फाईड का रिसाव सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पता चला। जिसे नियंत्रण करने का प्रयास किया गया। फायर अलार्म बजते ही दमकल गाडिय़ां स्थल पर पंहुची और गैस के रिसाव को रोकने के लिए हवा की दिशा में वाटर क्रटैन लगाए गए और तुरन्त यूनिट संचालन कर्मियों ने वैट गैस कम्प्रेसर को अलग कर दिया। घटना स्थल के पास सडक पर सभी यातायात को रोक दिया गया और आसपास के लोगों को सतर्क करने के लिए घोषणा की गई। इसके पश्चात रिफाइनरी की ओर से जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया जिसमें मौके पर जिला राजस्व अधिकारी डॉ राजकुमार भौरिया पहुंचे। उन्होंने एमरजेंसी कंट्रोल रूम पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के गांव प्रभावित ना हो इसके लिए सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर एमरजेंसी लेवल घोषित किया गया। एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता तुरन्त प्रदान की गई। आसपास के जनसामान्य  को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया गया। जिस स्थान पर गैस रिसाव हुआ उस तरफ के यातायात को तुरंत रोक दिया गया। स्थिति के नियंत्रण में आते ही सबकी सहमति से 11 बजकर 50 मिनट पर इसके सामान्य होने की घोषणा की गई। जिला प्रशासन की ओर से जिला राजस्व अधिकारी डॉ. राजकुमार भौरिया बोहली थाना के इन्चार्ज रामनिवास इत्यादि ने स्थिति से अवगत करवाया। इसके अलावा अग्निशमन विभाग व सिविल अस्पताल पानीपत द्वारा भी आवश्यक सहायता प्रदान की गई। ड्रील के बाद में सम्मेलन कक्ष में डिब्रीफिंग भी आयोजित की गई जहां इस मॉक ड्रील में आई कमियों और आगामी तैयारी योजना में सुधार के बारे में समीक्षा की गई इसमें रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एम. एल. डेहरिया ने भी संबोधित किया।


कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम.एल. डेहरिया ने बताया कि पानीपत रिफायनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलैक्स की एक व्यापक आपातकालीन बचाओ तैयारी योजना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुर्घटना की स्थिति में सार्वजनिक जीवन और आसपास के पर्यावरण रिफाइनरी कर्मचारियों और संपत्ति की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इसी को लेकर इस प्रकार की मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जाती है। डीआरओ राजकुमार भौरिया ने पूर्ण कुशलता के साथ आयोजित इस सफल ड्रील के लिए रिफाइनरी की पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर समय रिफाइनरी के साथ खड़ा है और उन्हें हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक्‍शन मूवी की तरह बस से टकराई कार, मां-बेटे की मौ*त

Voice of Panipat

कृषि कानून सरकार ने लिये वापिस, लेकिन राकेश टिकैत ने कही ये बात

Voice of Panipat

HARYANA पुलिस भर्ती मापदंड में तीसरी बार संशोधन

Voice of Panipat