November 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना बापौली पुलिस ने गांव रसलापुर में घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को बापौली से गिरफ्तार कर लिया है। थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में रसलापुर निवासी रवि पुत्र सुभाष ने शिकायत देकर बताया था कि 24 जुलाई की देर शाम वह घर पर था। तभी गांव निवासी परमजीत ने अपने बेट नीरज, मेजर व भाई सोनू व अपने साथी काका पुत्र रणजीत व सुरज पुत्र शेरू के साथ मिलकर चाकू, गंडासी, रॉड व लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपी नीरज ने चाकू से परमजीत व मैजर ने रॉड से व सोनू ने गंडासी से व काका व सूरज ने लाठी डंडों से उसको चोट मारी। उसके पापा व ममी को भी चोट आई हुई है। सभी आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर गए है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। 

सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली पुलिस ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी परमजीत व विकाश निवासी रसलापुर को बापौली में गोयला खेड़ा अड्डा से गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर सोमवार को आरोपी सुरज व नीरज को बापौली में बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चार डंडे बरामद कर पुलिस ने गिरफतार चारों आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पुलिस ने किया शराब बेचते 3 युवको को गिरफ्तार, 41 बोतल अवैध शराब बरामद

Voice of Panipat

HARYANA में AMO के 1085 पदों को मंजूरी, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बनने का मौका

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने 120 लीटर लाहन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat