वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली ओखा-देहरादून-ओखा ट्रेन एलएचबी रैक से संचालित होगी.. वहीं बान्द्रा टर्मिनस-हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को लेकर कोच बढ़ाए गए हैं.. इधर रेलवे द्वारा रोहतक-हांसी-रोहतक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19565/19566, ओखा-देहरादून-ओखा ट्रेन ओखा से 1 मार्च से और देहरादून से 3 मार्च से एलएचबी कोच से संचालित होगी.. इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 सैकंड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनोमी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार श्रेणी व 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे..
रोहतक- हांसी ट्रेन के समय में बदलाव
उत्तर पश्चिम रेलने के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04489, रोहतक-हांसी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन रोहतक से 10.00 बजे रवाना होकर 12.15 बजे हांसी पहुंचेगी..इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04490, हांसी-रोहतक प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 मार्च से प्रतिदिन हांसी से 13.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रोहतक पहुंचेगी..
बान्द्रा टर्मिनस- हिसरान ट्रेन में बढाए कोच
गाड़ी सख्या 2915/22916, बान्द्रा टर्मिनस- हिसार- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन में बान्द्रा टर्मिनस से 4, 11, 18, 25 मार्च को और हिसार से 5, 12, 19, 26 मार्च को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT