वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- देश में अधिकतर हर घर मे चावल खाए जाते है। केंद्र सरकार की ओर से चावल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके बाद चावलों की कीमत में 200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी राशन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि अब क्या हो गए हैं लेटेस्ट रेट्स… सरकार ने टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है. भारत के इस फैसले से चीन में खाद्य संकट पैदा हो सकता है. सरकार के इस फैसले से भारत में चावल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
आखिर चावल की कीमतों में आई कितनी गिरावट?आपको बता दे कि एक हफ्ते में थोक के रेट में 100 रुपये से लेकर 200 तक गिरावट देखने को मिला है, परंतु रिटेल की दुकानों में अभी किसी भी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिली है।
चावल के उत्पादन में किस स्थान पर है भारत? चीन विश्व का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है। परंतु केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद चीन में खाद्य संकट पैदा हो सकता है। भारत विश्व में चावल उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, ग्लोबल मार्केट में भारत के चावल का हिस्सा 40 फीसदी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT